त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते प्रतिष्ठित चिकित्सक दपत्ति  परस्पर आपस मे उलझे

मयंक शर्मा

खंडवा ४ मई ;अभी तक; पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री ने चिकित्सक दंपत्ति का पारिवारिक कलह उग्र कर दिया है। महिला थाने के हेड कांस्टेबल दीपक सोनटक्के ने ेबताया कि के  डॉ. रूपलता पटेल निवासी लवकुश नगर की शिकायत पर डॉ. मलिकेंद्र पिता डाॅ. वीआर पटेल निवासी दीनदयाल पुरम के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, अश्लील गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने तथा यह सारे कृत्य जानबूझकर करने संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया है। डॉ. रूपलता ने दहेज प्रताड़ना का जिक्र अपनी शिकायत में नहीं किया है।

प्रतिष्ठित  चिकित्सक  डॉ. दंपत्ति के  बीच लंबे समय विवाद चल रहा है।  पति डॉ. मलिकेंद्र पटेल ने तलाक की अर्जी लगा रखी है, तो वही डॉ. पत्नी ने बुधवार को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि, पिछले महीने डॉ. रूपलता पटेल ने अपने पति डॉ. मलिकेंद्र पटेल की गुमशुदगी रपट दर्ज कराई थी। इस दौरान थाना मोघट रोड पर जोरदार विवाद हुआ था। डॉ. मलिकेंद्र का जिस नर्स युवती के साथ कथित प्रेम प्रसंग वल रहा है वह भी  थाने आ धमकी। डॉ. रूपलता ने  युवती से मारपीट भी की थी। युवती शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स है, जहां डाॅक्टर मलिकेंद्र पटेल प्रैक्टिस करते है। इनके  बीच अफेयर है, यही बात डॉ. रूपलता पटेल को नागवार गुजर गई। पति की इन्ही हरकतों से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गई है। डॉ. रूपलता फिलहाल जिला अस्पताल में गायनिक के पद पर पदस्थ है। वही, पेट रोग विशेषज्ञ मलिकेंद्र पटेल स्वयं का निजी क्लिनिक चलाते है।

महिला हेड कांस्टेबल दीपक सोनटक्के ने कहा कि रपट लिखने के बाद नोटिस जारी कर डॉ. पटेल को जारी कर जवाब तलब करेंगे।