प्रदेश
दशपुर विद्यालय, मंदसौर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ दिसंबर ;अभी तक; माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के निर्देशन में दिनांक 06/12/2023 को दशपुर विद्यालय, मंदसौर जिला मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा शिविर को सम्बोधित किया गया।
शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत ने बताया कि आज के तकनीकी युग में सायबर स्पेस में सुरक्षित रह पाना बड़ी चुनौती है। मोबाईल एवं कम्प्यूटर के माध्यम से लोगों से विभिन्न प्रकार के अपराध कारित किये जा रहे है। जैसे कि पहचान की चोरी उत्पीड़न या पीछा करना, हेकिंग, सायबर बुलिंग, फिशिंग आदि। बच्चों द्वारा भी अनजाने में अथवा शरारत में सायबर स्पेस में अपराध कारित हो जाते है, उन्होंने बताया कि कानून अनभिज्ञता क्षमा योग्य नहीं है। इसलिये सभी को समान रूप से कानून का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित किया कि विभिन्न सायबर अपराधों से किस प्रकार बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य विधिक विषय जैसे लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान एवं शिक्षा के अधिकार से संबंधित संवैधानिक प्रावधान एवं महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने नालसा की टोल फ्री हेल्प लाईन 15100 के बारे में तथा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कैसे और किस-किस को प्राप्त हो सकती है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. थामस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती आशा कोठारी, श्री संजय नीमा तथा बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थिगण उपस्थित थे।