प्रदेश
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन द्वारा अभिषेक, शांतिधारा एवं भक्तांबर मंडल विधान के साथ मिलन समारोह आयोजित किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ अक्टूबर ;अभी तक ; दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन, मंदसौर के दंपत्ति सदस्यों का दिवाली पूर्व मिलन समारोह का आयोजन बंडीजी का बाग मंदसौर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के अभिषेक, शांतिधारा एवं भक्तांबर मंडल विधान विधानाचार्य पं. श्री अरविन्द जैन एवं पं.श्री दीपक भूता के सानिध्य में बड़े भक्तिभाव से हुई। पुण्यार्जक परिवार श्री अरविंद मनसुखलाल मिंडा को विधान का लाभ प्राप्त हुआ एवं मिंडा परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई।विधान के पश्चात स्वल्पाहार का आनंद सदस्यों द्वारा लिया गया। तत्पश्चात साधारण सभा का प्रारंभ महिला सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
श्री कोमल प्रकाश जैन पंछी ने भक्तिभाव के साथ मंगलाचरण कर सदन को भक्तिमय कर दिया. इस अवसर पर श्री पंछी ने सभी सदस्यों को कविता पाठ के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं दी गई। प्रो. श्री अशोक अग्रवाल, प्रो. श्रीमती सरिता अग्रवाल, प्रो. श्री राजकुमार बाकलीवाल, श्रीमती अनुरेखा पाटनी, श्री अरविंद मिंडा (सराफा), पंडित श्री अरविन्द जैन, पंडित श्री दीपक भूता को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं एवं सहयोग के लिये उनका अभिवादन कर स्वागत किया गया। साथ ही श्री विनोद सिंहल को श्री 1008 नेमिनाथ अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर का अध्यक्ष मनोनित होने पर सदन द्वारा उनका अभिनन्दन कर स्वागत किया गया।
वर्ष 2025 को ग्रुप का रजत वर्ष मनाने हेतु सरंक्षकगण श्री शांतिलाल बड़जात्या, राजेंद्र कियावत, दीपक भूता, परामर्शदाता डॉ. वीरेन्द्र गांधी, पं. श्री अरविंद जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री अजीत बंडी, फेडरेशन सचिव श्री जितेन्द्र दोशी, संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दक्षा कियावत, श्रीमती रंजना जैन, श्रीमती मंजू भूता, श्रीमती अनुरेखा पाटनी, श्री विनोद गांधी आदि द्वारा विचार एवं सुझाव दिए गये।
ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर जैन कोटडिया द्वारा दिवाली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए विस्तृत रूप से सदन को जानकारियां दी गई एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में सुझाव दिए। बाद में बहुत ही मनोरंजक गेम का आयोजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि समिति द्वारा सदस्यों के बीच किया गया एवं आकर्षक उपहार दिए गये। सदस्यों ने मनोरंजक गेम का हर्षोल्लास के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के सचिव श्री दिलीप भोलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात ग्रुप सदस्यों का दिवाली पूर्व का मिलन समारोह, स्नेह एवं स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।