बीएसपी प्रत्याशी राकेश रूस्तम सिंह पर नोट के बदले वोट मामले में अपराध दर्ज

देवेश शर्मा
मुरैना 16 नबंबर ;अभी तक;  मुरैना विधनसभा से बसपा प्रत्याशी राकेश रूस्तम सिंह के विरुद्ध आज कोतवाली पुलिस ने नोट देकर बोट खरीदने के मामले में अपराध दर्ज किया है। बीएसपी प्रत्याशी राकेश के विरुद्ध कल रात एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मतदाताओं को बोट के लिए नोट बांटते हुए दिख रहे थे। एफ एस टी प्रभारी ने उक्त वायरल वीडियो को पुलिस को सूचना दे कर अपराध दर्ज कराया है।

                                 मुरैना विधानसभा के प्रभारी एफएसटी दिनेश कुमार उप यंत्री ने बताया कि उन्हें कल रात आर ओ मुरैना की तरफ से एक वायरल वीडियो की क्लिप मिली थी, जिसमें बीएसपी प्रत्याशी राकेश रूस्तम सिंह बोटर्स को नोट देकर प्रलोभित करते देखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएसपी प्रत्याशी राकेश के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188आईपीसी व धारा 123,171लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने  मामले की विवेचना शुरु कर दी है।