दो दशक में शिवराजसिंह सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया- अजय सोनी

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक;  भाजपा प्रदेश निर्देशानुसार भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी एवं स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश सोनी के निर्देशानुसार भाजपा के परचम को लहराने की कोशिश में स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री अजय सोनी ने आलोट विधानसभा के प्रत्याशी श्री चिंतामणि मालवीय के समर्थन में स्वर्णकार बंधुओं के साथ ताल में मीटिंग आयोजित की। साथ ही ताल में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की। अजय सोनी के साथ ताल महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला सोनी, डॉ. मुकेश सोनी मंदसौर, भी साथ थे।
इस दौरान बोर्ड सदस्य राज्यमंत्री दर्जा अजय सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विगत दो दशक में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया हैं। प्रदेश को देश के विकसित राज्यों में खड़ा कर दिया हैं। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिये लाड़ली बहना योजना सहित कई योजनाएं शुरू की हैं जो मध्यप्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है।
ताल महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं विधानसभा प्रभारी श्रीमती दीपमाला सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्णकला समाज के आराध्य भगवान श्री अजमीढ़देव की भव्य विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भोपाल में करवाई गई। सोनी समाज के नौजवान बेटे बेटियों को 8 हजार रू. हर महिने स्टाइपेंड देकर स्वर्णकारी व्यवसाय को तकनीकी प्रशिक्षण  देकर आत्मनिर्भर बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। शीघ्र ही इस योजना का लाभ समाज के बच्चों को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर  बोर्ड सदस्य राज्यमंत्री दर्जा अजय सोनी का साफा पहनाकर व पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस दौरान दुर्गेश सोनी पोद्दार, संतोष सोनी, सचिव पंकज सोनी, रामचन्द्र सोनी, दीपक सोनी, विशाल सोनी, दिनेश सोनी, मनीष सोनी, हरिश सोनी, विशान सोनी, आयुष सोनी, मनोज सोनी, अमित काला, राजेश खेतरा, शुभम राठौर, पवन पोरवाल सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन डॉ. मुकेश सोनी ने किया एवं आभार दुर्गेश सोनी पोद्दार ने माना।