प्रदेश
धोखाधड़ी के आरोपी क़ो पकड़ने आयी पुलिस टीम पर हमला, टीआई और आरक्षक गंभीर रूप से जख़्मी
टीकमगढ़ से पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 17 अप्रैल ;अभी तक; जिला मुख्यालय से करीब 45किलोमीटर दूर महेबा में सोमवार क़ो एक धोखाधड़ी के आरोपी गुलाब यादव 42 क़ो पकड़ने आयी छतरपुर जिले की पुलिस टीम पर, आरोपी के परिजनों समेत गांव के कुछ अन्य तीन चार लोगों ने पत्थरों और डंडो से हमला कर दिया जिससे नौगांव पुलिस थाना के टीआई दीपक सिंह यादव और आरक्षक आदित्य सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए बाकी के अन्य चार पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपने आप क़ो उनके हमले से सुरक्षित किया!
लिधौरा थाना के इंचार्ज निरीक्षक संतोष चौरसिया ने बताया कि घटना उस समय हुई जब आरोपी गुलाब क़ो टीम पकड़ कर ले जाने लगी उसी समय उसने परिजनों समेत आस पास के लोगों क़ो बचाने की गुहार लगायी और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला करके उसे छुड़ा लिया! उन्होंने बताया कि हमले में घायल टीआई दीपक यादव और आदित्य की गंभीर स्थिति क़ो देखते हुए उन्हें झाँसी मेडिकल अस्पताल भेजा गया है!
टीआई चौरसिया ने बताया कि गुलाब के बिरुद्ध छतरपुर के नौगांव थाने में पांच साल पहले भादवि की धारा 420का मुकद्दमा कायम किया गया था और उसी मामले में अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट के पालन में पुलिस उसे पकड़ने आयी थी!उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले के सिलसिले में गुलाब समेत उसके तीन भाई मुन्नी, रामबगस, अनुज, राजेश समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ लिधौरा थाने में भादवि की धारा 307,353,332,506,186,294,147,148के तहत मामला कायम किया गया है उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं!