प्रदेश

नकली पुलिस ने किया था रीतेश का अपहरण, छूटने के बाद किया खुलासा, कोतवाली पुलिस कर रही जांच

दीपक शर्मा

पन्ना २५ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के बाईपास में किलकिला कुंड के पास से अज्ञात स्कॉर्पियो पर पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों के द्वारा तीन व्यक्तियों को उठाकर ले जाने पर शहर में फैली सनसनी व अफवाह में विराम लग गया है, अब यह मामला अपहरण और लूट का बताया जा रहा है।

                           अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे रीतेश जैन ने बताया कि उसकी वीडियो कॉलिंग पर सूरत के व्यापारी से 28 लाख में हीरों का सौदा तय हुआ था और उसी के लिए बांदा के कारोबारी जब्बार खान से पन्ना बाईपास में मिलने की बात कही गई जहां वह अपने साथी लकी शर्मा के साथ पहुंचा तभी सफेद रंग की स्कार्पियो में नकली पुलिसकर्मी पहुंचे और तीनों को उठाकर ले गए जहां रीतेश व लकी को जमकर पीटा व जब्बार खान को हाथ भी नहीं लगाया, 28 लाख के हीरे छीनने के बाद दोनों को अजयगढ़ घाटी के पास छोड़ दिया एवं जब्बार खान सहित सभी लोग चले गए, इसके बाद रीतेश ने संबंधित मामले के संबंध मे स्थानीय मीडिया को बताया, तत्पश्चात् पुलिस द्वारा ब्यान दर्ज किये जा रहे है। उक्त मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाए चल रही है। हीरा बेचने वाले रीतेश द्वारा संबंधित हीरा कार्यालय मे क्यो जमा नही किये गये यह भी एक जांच का विषय है, साथ ही अन्य जो बाहरी तस्कर है उनसे रीतेश का हीरा व्यापार कब से चल रहा है। इस तमाम मुद्दो के संबंध मे पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button