नगर पालिका के लापरवाह कर्मचारीयों पर सीएमओं ने की कार्यवाही, कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त, शाखा प्रभारी की वेतन बृद्धि रोकी
दीपक शर्मा
पन्ना १३ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपालें नें नगर पालिका के लापरवार कर्मचारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। जिसमें कम्प्यूटर आपरेटर रज्जन पटेल की सेवा समाप्ती की कार्यवाही की गई है तथा श्रम शाखा प्रभारी बृजेन्द्र यादव की असंचय प्रभाव सें एक वेतन बृद्धि रोकनें की कार्यवाही की गई है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका में हितग्राही पन्नी बाई कुशवाहा का संबल योजना के तहत आवेदन लगा हुआ था, तथा संपूर्ण दस्तावेज भी सम्मिलत थें। उक्त महिला मूक, बधिर एवं बेवा महिला है, उसके बावजूद उक्त कर्मचारीयों द्वारा संबंधित महिला को शासन की योजना का लाभ नहीं दिलाया गया तथा आवेदन निरस्त कर दिया गया था। जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा एस डी एम कार्यालय में अपील प्रस्तुत की गई थी, तथा जिला कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की गई थी।
संबंधित मामले को कलेक्टर नें गंभीरता से लेते हुए आवेदिका को लाभ दिलाने की कार्यवाही की गई है तथा लापरवाही बरतने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया था। जिसको लेकर नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पालें ने अधिनस्थ कर्मचारी की लापरवाही देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है।