नगर में अब शांति स्थिति काबू में ‘ अनिश्चित कालीन निषेघाज्ञा जारी, एसपी पुलिस बल तैनात
दूसरे दौर में देर शाम दूसरे पक्ष द्वारा कुछ सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की गई। कई सारे लोग थाने आकर जमा हो गए। मोघट थाना टीआइ बृजभूषण हिरवे ने बताया कि देर रात कहार वाड़ी क्षेत्र के पार्षद अशफाक सिगड़ सजातीय युवती को लेकर फिर से थाने पहुंच गए थें और एफआईआर कराने की मांग करने लगे। इसी बीच थाने पर मुस्लिम समुदाय के युवकों की भीड़ लग गई। थाने पर लगी भीड़ को पुलिस हटाती उससे पहले ही खबर आई की मोघट थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास कुछ मुस्लिम लोगों को रोड पर रोककर मारपीट की गई है। इसके बाद थाने के समीप जुटी भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस पर भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थिति बिगड़ती देख जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, एसडीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मोघट थाने पहुंचे।
0 मामला यूं है–
रविवार को शहर के आनंद नगर के एक टी बार में युवती अपने दोस्तों से मिलने गई थी। नेहरू स्कूल में शिक्षक सत्यम पिता दिनेश वामने (24), अतुल पिता सुरेश यादव (18) दोनों निवासी माता चैक से मिलने के लिए युवती गई थी। तीनों टी बार में बैठे थे, ।यहां वह दो युवकों के साथ बैठकर बात कर रही थी। कई और लोग भी वहां थे जो चाय कॉफी पी रहे थे। तभी रविवार की दोपहर कुछ बाहरी युवक पहुंचे और वीडियो बनाने हुए युवती समेत उसके साथियों से पूछताछ करने लगे। इसी बीच युवती को इन बाहरी युवकों ने थप्पड़ मारते हुए धमकाया और उसके दोनों परिचितों (सत्यम व अतुल)को जबरन अपहरण कर ले गए।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह जन्मदिन की पार्टी करने गई थी। युवकों ने भी जन्मदिन की बात कही और बताया कि तब वहां उनके अलावा और भी कई लोग मौजूद थे। आरोपियों की ओर से प्रयास किए गए कि सजातीय (मुस्लिम) युवती उनके पक्ष में बयान दे दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस घटनाक्रम को लेकर मोघट रोड थाना में एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कानून व्यवस्था कीस्थिति को देखते हुए शहर के तीनों थानों के प्रभारी और कंट्रोल रूम के रिजर्व बल को बुला लिया गया। भीड़ हंगामा करने लगी तो पुलिस ने सभी को थाना परिसर से बाहर जाने को कहा। जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया। इसके बाद भी आरोपी पक्ष इस प्रयास में जुटा रहा कि उनका बचाव हो जाए। पुलिस ने युवकों और युवती दोनों के परिजनों को बुलाने के बाद दोनों पक्षों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। जिसमें अजहर अली निवासी छीपा कॉलोनी, शाहदाब निवासी गुलमोहर कॉलोनी, मोहसीन निवासी छीपा कॉलोनी, मो. इरफान निवासी दुबे कॉलोनी को आरोपी बनाया है। इन्हीं चार आरोपियों समेत 12 अन्य के खिलाफ अतुल और सत्यम की रिपोर्ट पर अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट और बलवा का केस दर्ज किया गया है।