नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के प्रयासों के कारण नपा परिषद को मेला आयोजन की अनुमति मिली

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ नवंबर ;अभी तक;  देवउठनी एकादशी से भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला प्रारंभ हो गया है। 20 दिवसीय मेला की तैयारियां नपा परिषद मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पूर्व ही शुरू कर दी गई थी। पशुपतिनाथ महादेव का मेला परम्परानुसार  इस वर्ष भी समय पर आयोजित हो इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह के द्वारा लगातार व सतत प्रयास किये गये।
                                        नपा परिषद के द्वारा दिनांक 1 नवम्बर को मेला प्रारंभ होने के 22 दिवस पूर्व ही एक पत्र कलेक्टर व भारत निर्वाचन आयोग को मेला के आयोजन हेतु भेजा गया। दिनांक 6 नवम्बर को पुनः एक स्मरण पत्र भेजा गया और मेला के आयोजन की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी गई ताकि मेला की तैयारियां समय पर की जा सके। दिनांक 17 नवम्बर को म.प्र. विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव से उनके कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मेला के संबंध में चर्चा की और मेला के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के अधिकारियों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों के  कारण नपा को 22 नवंबर को मेला प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अनुमति प्राप्त हुई। नपा परिषद भारत निर्वाचन आयोग व कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने नपा के पत्रों पर संज्ञान लेते हुए परम्परा अनुसार देव उठनी एकादशी से 20 दिवसीय मेला लगाने की अनुमति प्रदान की।