प्रदेश

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला के आतिथ्य में शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ जून ;अभी तक;  म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 जून को गांधी चौराहा स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवीन सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश लेने वाली छात्राओं का प्रवेशोत्सव मनाया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य के.सी. सौलंकी, हमीद जैदी भी मंचासीन थे। इन्होनंे नवप्रवेशी छात्राओं को माला पहनाकर उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत कुंदन सांखला, गोपाल सुनार्थी, गिरवर माली सहित विद्यालय स्टॉफ के द्वारा किया गया।

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि आज ही के दिन महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है और यह विद्यालय भी उन्हीं के नाम पर बना है। विद्यालय की बालिकाएं लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा ले। आपने कहा कि माता पिता बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे तो बालिकाये अवश्य ही परिवार का नाम गौरवान्वित करेगी।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल का उपयोग सावधानी से करे। मोबाइल के उपयोग में यदि सावधानी रखेंगे तो यह आपके लिये उपयोगी है अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी है। आपने इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश भी डाला। स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय प्राचार्य के.सी. सौलंकी ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रतापसिंह के संदेश का वाचन भी किया। श्रीमती शांता व्यास, रेणुका आचार्य भी उपसिथत थी।

Related Articles

Back to top button