प्रदेश
नवनिर्मित प्रभु आदिनाथजी के जिनालय की प्रतिष्ठा निमित्त पंचाहिका महोत्सव दीक्षा कल्याणक पर हुये विविध आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० जनवरी ;अभी तक; चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथजी व नवगृह जिनालय में स्थापित होने वाले जिनबिम्बों की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित हो रहा है।
इस महोत्सव के अंतर्गत नवनिर्मित जिनालय चौधरी कॉलोनी व आदिनाथ विहार में बनाई गई विनीता नगरी के भव्य पाण्डाल में प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है दिनांक 18 जनवरी से दिनांक 22 जनवरी तक प्रभु आदिनाथजी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु पंचाहिका महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत प्रभु आदिनाथजी के पांचों कल्याणक पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम एवं स्टेज प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे है। कल दिनांक 20 जनवरी शनिवार को प्रभु आदिनाथजी का दीक्षा कल्याणक मनाया गया। पंचाहिका महोत्सव के तृतीय दिवस प्रभुजी का विवाह प्रसंग उनकी बारात आगमन, मामेरा, विवाह और उसके बाद उनकी दीक्षा का पूरा वृतांत आदिनाथ विहार में बनाई गई विनीता नगरी के मंच पर आयोजित किया गया। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ व नगर के विभिन्न जैन श्रीसंघों के सदस्यों के सम्मुख प्रभुजी का दीक्षा कल्याणक का पूरा वृतान्त मंच पर किया गया। जिसे सभी ने सराहा जिसमें प्रभुजी के माता पिता का अभिनय शैलेन्द्र भंडारी व श्रीमती चेतना भंडारी ने किया उनके साथ विनिता नगरी के अन्य पात्रों का अभिनय भी भाग्यशाली व्यक्तियों के द्वारा किया गया। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरजी, आचार्य श्री विवेकासागरजी, आचार्य श्री धैर्यचन्द्रसागरजी, आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिश्वरजी म.सा. व साध्वी श्री मोक्ष ज्योतिश्रीजी म.सा. ने भी सराहा।
इसके पूर्व प्रातःकाल नवनिर्मित चौधरी कॉलोनी के जिनालय में प्रभुजी के 18 अभिषेकपूजन का भी आयोजन हुआ। ध्वज दण्ड, कलश का भी अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में श्रीसंघ के अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, संरक्षक सुरेन्द्र जैन, शांतिलाल डोसी, उपाध्यक्ष सुरेश नाहटा, सहसचिव पारसमल जैन, ट्रस्टीगण राजकुमार डोसी, रिखबचंद बिल्लोरिया, प्रमोद जैन (नपा), अभय पोखरना, दिलीप संघवी एवं विभिन्न जैन श्रीसंघों के पदाधिकारीगण ने सहभागिता की।