नशीले पदार्थों के प्रतिकूल प्रभाव की जागरूकता पर क्विज का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २७ अप्रैल ;अभी तक;   स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022 23 में प्राणिकी विभाग द्वारा मासिक गतिविधियों के अंतर्गत नशीले पदार्थों के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता विषय पर जागरूकता क्विज एवं शपथ का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2023 को प्राणिकी विभाग में किया गया।

                             इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर एल.एन. शर्मा ने   विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थों  से दूर रहना चाहिए जिससे  समाज और देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। आप  देश के सच्चे सेवक  बने। उन्होंने कहा की नशा जीवन का नाश करता है और हमें अनुपयोगी बना देता है। इससे दूर रहने की जागरूकता अभियान समाज में चलाने की   आवश्यकता है।

प्राणिकी  विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संदीप सोनगरा  के मार्गदर्शन में नशीले पदार्थों के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता क्विज का  आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर ललित खारोल, अंशु गुर्जर, लविश बैरागी, केशव बैरागी, मधुबाला पाटीदार, निशा पाटीदार, अन्नपूर्णा पाटीदार, शाश्विता व्यास और कनक गोयल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर प्रो.सिद्धार्थ बरोड़ा ,प्रोफेसर गौतम मेघवाल, प्रो. शिखा ओझा, प्रो. रितु शर्मा, प्रो. हिमांशी राय गौड़ ,प्रो. कुंदन माली, प्रो. चीना मिंडा ,प्रो. ज्योति पवार ,प्रो.प्रकाश दास, श्रीमती मनीषा कोठारी श्री अशोक नागोरे ,श्री मोहनलाल आर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।