प्रदेश
नामांकन भरने के दूसरे दिन कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते ने मुहूर्त का नामांकन पत्र किया दाखिल, दूसरे दिन एक ही नामांकन पत्र हुआ दाखिल..
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 19 अप्रैल ;अभी तक; नामांकन फार्म भरने के दूसरे दिन खरगोन- बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते ने शुभ मुहूर्त में आपना नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष नामांकन फार्म जमा कराया। 13 मई को चौथे चरण के मतदान को लेकर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी हुई है।
दूसरे दिन आज कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते, खरगोन के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक के साथ मुहूर्त का नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन फार्म भरने के बाद मीडिया से चर्चा में पोरलाल खरते ने जीत का दावा किया है। खरते का मानना है की ये चुनाव हम नही जनता लड रही है। जनता ही चुनाव जीतेगी।
देश में मोदी फैक्टर और बीजेपी के 400 पार के नारे को लेकर पोरलाल खरते का कहना था की बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है। देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ;.
खरगोन में नामांकन फार्म दाखिल करने के दूसरे दिन एक मात्र कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया।