निगम ने सोमवार को शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने अवैध बेसमेंट पर एक्शन लिया
मयंक शर्मा
खंडवा १९ नवंबर ;अभी तक ; नगर पालिक निगम ने सोमवार को शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने अवैध बेसमेंट पर एक्शन लिया है.। नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने बताया कि निर्देश का पालन नहीं करने के बाद निगम ने सोमवार को 16 बेसमेंट में बनी सभी दुकानों को सील कर दी है. ।.निगम ने सर्वे कराया था और प्रारंभिक तौर पर ऐसे 28 बेसमेंट संचालकों को नोटिस दिए गए थे, जिनमें से 16 बेसमेंट में बने दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. अब इनकी बिल्डिंग परमिशन चेक की जाएगी और पार्किंग की परमिशन निकलने पर वहां से दुकानें हटाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाही आगे भी जारी रहेगा और बिल्डिंग परमिशन जिस इस्तेमाल के लिए दी गई थीं उसे सख्ती से पालन करवाया जाएगा. साथ ही 16 बेसमेंट को भी सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई उन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने भवन निर्माण करने के दौरान उसके बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए अनुमति ली थी, लेकिन बिल्डिंग निर्माण होने के बाद इन बेसमेंट में अवैध तरीके से दुकान बनाकर उसका व्यापारिक कामों में उपयोग किया जा रहा था. बेसमेंट में बनी कई प्रतिष्ठित दुकानें निगम ने सील की है.
निगम की नवनियुक्त आयुक्त प्रियंका राजावत ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि इससे पहले नगर निगम ने शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों और भवन मालिकों को चेतावनी दी थी कि वे निगम के नियमों का कड़ाई से पालन करें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए ही कर।ं. इस दौरान निगम ने निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉम्प्लेक्स संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की शुरूआत की है।.
निगम के उपायुक्त एस आर सिटोले ने बताया कि खंडवा निगम की ओर से शहर में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार की कार्रवाई को लेकर सभी संबंधित संचालकों को पहले नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, जिसके बाद यदि निर्धारित समय में उनका जवाब निगम को संतोषजनक नहीं मिलता है, तब ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.। नगर के 28 बेसमेंट संचालकों को दिया गया है नोटिस। निगम के अधिकारियों ने जांच की, जिसमें पाया कि जो बेसमेंट बने हैं, उनमें गोदाम या दुकान या क्लीनिक संचालित हो रहे हैं.