प्रदेश
निमाड़ मालवा में ओलावृष्टि के अनुमान से कृषक चिंतित, कृषि विभाग ने कहा कि सिर्फ वर्षा हुई तो रबि फसल को फायदा
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २५ नवंबर ;अभी तक; पश्चिम मध्य प्रदेश के निमाड़ मालवा क्षेत्र में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि तथा तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान आगामी 26 27 28 नवंबर को व्यक्त किया है। इससे समूचे निमाड़ एवं खरगोन जिले के किसान चिंतित है।
खरगोन जिले में मौसम विभाग ने इस संदर्भ में ऑरेंज अलर्ट किया है किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उपसंचालक खरगोन ने बताया कि रवि की फसल गेहूं चने का बुवाई का कार्य क्षेत्र में चल रहा है जिन किसानों की फसल कल्याण में खुले में रखी है वह तिरपाल ढक ले तथा थे रे सिं ग का कार्य कर ले यदि खरगोन जिले में ओलावृष्टि एवं तेज हवा के साथ नहीं होती है सिर्फ बरसात होती है तो वह रवि की फसल के लिए फायदेमंद है