प्रदेश

निरस्‍त एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेने नियमित रूप से चलेगी

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ अप्रैल ;अभी तक;  पश्चिम मध्‍य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी से बीना के मध्‍य जारी तीसरी लाइन के कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्‍त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए निरस्‍त एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को रिस्‍टोर कर लिया गया है तथा ये ट्रेने अपने प्रोपर पाथ पर चलेगी
   14 अप्रैल, 2024 को रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11702 रीवा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस एवं 16 अप्रैल, 2024 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रीवा एक्‍सप्रेस निरस्‍त थी एवं 15 अप्रैल, 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस एवं सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलनी थी। उक्‍त चारो ट्रेने नियमित रूप से निर्धारित मार्ग पर चलेगी।

Related Articles

Back to top button