निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह में नवीन परिसर कौशल्या धाम का शुभारंभ

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १९ अप्रैल ;अभी तक; मानसिक कमजोर महिलाओं के लिए अनामिका जन कल्याण समिति द्वारा  जो सेवा कार्य किया जा रहा है वह प्रंशसनीय हे।जो अपने खुद के बारे मे कुछ नही जानती उनको आश्रय देना और उनकी सेवा करना बहुत ही साहसिक व सर्वोत्तम कार्य हे।अनामिका जैन महिलाओं को हिम्मत देने का कार्य करती है जो सराहनीय हे।

                उक्त बात विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह मे नवीन परिसर कौशल्या धाम के शुभारंभ अवसर पर कही।उन्होने कहा कि यह अच्छा कार्य हे और प्रारंभ से ही व्यक्तिगत रूप से मैंने साथ दिया हे और जब भी जरूरत होगी हर मदद के लिए तैयार रहूंगा।आपने 2 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की ।जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि समाज में सेवा कार्य करना हर मनुष्य का कर्तव्य है।अपने लिए तो सब करते है जो दूसरो के लिए कार्य करता है वह श्रेष्ठ होता हे।

कोश्यला धाम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी,समाज सेवी हसीना  बुआ,पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्मला जैन,विधायक प्रतिनिधि शरद जैन सन्जीत,उर्मिला तोमर, राव विजय सिंह,समाज सेवी नाहरु भाई ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।समिति अधक्ष्य अनामिका जैन,प्रदीप जैन,धर्मवीर रत्नावत,विनोद जाट,दयाराम चौहान,रीना कुमावत ने अतिथियो का स्वागत किया।संस्था का परिचय अनामिका जैन ने देते हुए बताया की समाज सेवियो,दानदाताओं के सहयोग से चार वर्षों से इसका संचालन किया जा रहा हे।यहा निराश्रित महिलाओ का लालन-पालन किया जाता हे साथ ही उनके द्वारा बताये जाने वाली सूचना के आधार पर उनका पुनर्वास भी कराया जाता हे।महिलाओ के लिए अभी संस्था कार्य कर रही है और भविष्य  मे पुरुषो के लिए भी कार्य करने की इच्छा हे।इस अवसर पर अतिथियो ने अनामिका जैन की माताजी का शाल ओडा कर सम्मान किया।इस अवसर पर विनय दुबेला,ड्रा योगेन्द्र कोठारी,नगर निरीक्षक अमित सोनी,जितेन्द्र पाठक,दिलिप पटवा सीतामऊ,विशाल दाबी शामगढ,जितेन्द्र कुमावत,सँजय नीमा,हरिसिंह,सँजय राठौर,उमेश जैन भड़का ग्रुप संयोजक,मनिष जैन आर्ट पैलेस,इन्विलर क्लब की अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ,शशि जी मारू,सपना नाहर, सोनिया नाहर,शीतल भलाई की सप्लाई,सुधा फरक्या,श्रीमती अलका जैन, रानू भावसार, शीतल ,सीमा संजय राठौड़, मधु पटवा,अंजना भंडारी सहित कई समाज सेवी,दानदाता उपस्तिथ थे।ड्रा योगेन्द्र कोठारी ने आश्रय गृह की सदस्यो का उपचार निशुल्क करने की स्वीकृति दी।संचालन पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ने किया।आभार रिना कुमावत ने माना ।