प्रदेश
निर्मल शिवना जन अभियान समिति के सदस्य 28 करोड़ एवं 56 करोड़ चबल योजना की धरातल पर क्या लाभ है इसको देखने पहुंचेगी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ मई ;अभी तक; निर्मल शिवना जन अभियान समिति के सभी सदस्य 20 तारीख शनिवार प्रातः 9:00 सोना शुद्धिकरण के लिए बनाई गई 28 करोड़ की योजना में जो पाइप डाले जाए रहे हैं उसको लेकर धरातल पर देखने सभी लोग जाएंगे और चंबल से जो ₹560000000 डालकर पाइप जो पानी लाया जा रहा है उसका लाभ जनता को कितना मिला इन दोनों पहलुओं पर जनता को साथ लेकर उस स्थल पर पहुंचेंगे /
.
निर्मल शिवना जन अभियान समिति के सभी सदस्य जिसमें प्रमुख रुप से हरिशंकर शर्मा डॉ उर्मिला तोमर सत्येंद्र सिंह सोम डॉक्टर देवेंद्र पौराणिक इंजीनियर बीएसएस सिसोदिया सीमा चोरड़िया इंजीनियर आरसी पांडे सुनील बंसल केशव राव शिंदे हरिनारायण रविंद्र पांडे बालाराम सभी नहीं है बात रखी है कि इस शिवना के लिए निगरानी समिति बनाई गई थी पूर्व कलेक्टर श्री गौतम द्वारा योजना बनाने के बाद भी निगरानी के लिए आज तक ना तो आमंत्रित किया गया और अपने मनमाने ढंग से पूरी योजना को जनता को सौंप कर सब काम निपटा लिया जाएगा इसका लाभ गंदे नालों को रोकने का कितना मिलेगा यह जनता के मनों में प्रश्नवाचक चिन्ह इस हेतु 56 करोड़ की योजना चंबल की पूर्व में बन चुकी थी उसका लाभ कितना मिला यह भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगा हुआ है लेकिन देखने में आ रहा है कि जनता असहाय और पीड़ित होकर आंखों के सामने मेहनत की कमाई को सुनने होता देखती हुए मजबूर है लेकिन जो जागरूक लोग हैं वह अपने इस बात को अवश्य रखेंगे कितनी बार शिवना के पास नाले खोदे गए हैं और बनाए गए हैं लेकिन स्थाई हल आज तक नहीं निकला 28 को खत्म करने के बाद यदि कोई त्रुटि आती है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा जवाबदारी लेने कोई भी आगे नहीं आता है योजना बनाना उसका लाभ जनता को मिले या ना मिले इसकी चिंता नहीं करना कहीं ना कहीं गलत नीति का सूचक है यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी