नीमा समाज का अन्नकूट महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १५ नवंबर ;अभी तक;  नीमा समाज मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर    परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़कर सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठजन श्री बाबूलाल नीमा, श्री जगदीश साकी, श्री कैलाशचन्द्र नीमा, श्री ओमप्रकाश साकी व श्री दिलीप डोसी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष आशीष नीमा ने की। प्रारंभ में सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज की उन्नति हेतु ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज अध्यक्ष आशीष नीमा ने कहा कि मिलन समारोह का आयोजन समाज में एकता एवं सद्भावना जागृत करता है। हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बने। आपसी सहयोग होगा तो मुझे पूरी उम्मीद है कि समाज उन्नति करता रहेगा। आपने कहा कि पहली बार मंदसौर नगर में नीमा समाज ने श्रावण मास में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई थी जिसमें सभी समाजजनों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की। साथ ही इस वर्ष दो धार्मिक यात्राएं भी निकाली जिसमें समाज के सदस्यों ने धर्मलाभ लिया व कई आयोजन समाज द्वारा किये गये। आपने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जा रहा है जिन्होनंे अपनी मेहनत व लगन से अच्छे अंक प्राप्त किये और अपने परिवार व समाज गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में गणेश वंदना चेताली नीमा ने की। भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया गया। महिलाओं ने धार्मिक भजन भी प्रस्तुत किये। मंचासीन अतिथियों का स्वागत समाज के वरिष्ठजन सर्वश्री बाबूलाल कंठाली, महेश कटलाना, मुकेश साकी, जितेन्द्र नीमा, मुकेश वाडेल ने किया।
इनका हुआ सम्मान- कार्यक्रम में कावड़ यात्रा में विशेष सहयोग करने पर श्री सुधीर नीमा का सम्मान हुआ। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह में परिधि योगेश नीमा, युवराज हरिश कटलाना, नैतिक मनीष नीमा, सौम्यराज हरिश कटलाना, अक्षत उज्जवल नीमा, तोशी जयदीप नीमा, लक्ष्य नीतिन नीमा, अश्विनी संजय डोशी, भूमिका पंकज साकी, विदित विजय कंठाली, रिया कमलेश डोसी, गौरी यशदीप नीमा  का दुपट्टा पहनाकर व शिल्ड भेंटकर सम्मान किया। साथ ही बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर रही बालिका कृतिका डोशी, एमबीबीएस कर रहे अदिती कंठाली व चिन्मय नीमा का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष मनोज साकी, सचिव जयदीप नीमा, सहसचिव संजय कंठाली सहित  बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। संचालन तृप्ति नीमा एवं कृतिका डोसी ने किया एवं आभार समाज उपाध्यक्ष सुनील कटलाना ने माना।