प्रदेश
नीमा समाज का होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक; नीमा समाज का होली मिलन समारोह यशोधर्मन मैरिज गार्डन में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। जिसमें समाज के वरिष्ठजन एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजजनों सम्मान भी किया गया।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठजन श्री बाबूलाल नीमा, श्री मनोहरलाल नीमा, श्री अशोक कटलाना एवं समाज अध्यक्ष श्री आशीष नीमा द्वारा भगवान श्रीनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता व उत्साह का सृजन करते है। समाज द्वारा हर त्यौहारों को उमंग के साथ मनाया जाता है। जिसमें समाज का हर व्यक्ति उत्साह के साथ अपनी सहभागिता करता हैं।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन श्री बाबूलाल नीमा एरावाले, श्रीमती कृष्णाबाई नीमा, श्री प्रकाशचन्द्र कटलाना, श्रीमती मोहनबाई कंठाली एवं श्रीमती चमेलीदेवी कटलाना का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही 51 बार रक्तदान कर सराहनीय कार्य करने वाले श्री संजय डोशी, इंडियन मेथेमेटिक्स सोसायटी हैदराबाद में सम्मानित होेने वाले श्री रमेशचन्द्र कटलाना, पंछी बचाओ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय नीमा का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री संजय नीमा द्वारा 51 सकोरे भी वितरित किये गए। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सुनील कटलाना, सचिव जयदीप नीमा, कोषाध्यक्ष मनोज साकी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कु. चैताली संजय नीमा ने किया एवं समाज के कोषाध्यक्ष श्री मनोज साकी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।
अतिथियों ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता व उत्साह का सृजन करते है। समाज द्वारा हर त्यौहारों को उमंग के साथ मनाया जाता है। जिसमें समाज का हर व्यक्ति उत्साह के साथ अपनी सहभागिता करता हैं।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन श्री बाबूलाल नीमा एरावाले, श्रीमती कृष्णाबाई नीमा, श्री प्रकाशचन्द्र कटलाना, श्रीमती मोहनबाई कंठाली एवं श्रीमती चमेलीदेवी कटलाना का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही 51 बार रक्तदान कर सराहनीय कार्य करने वाले श्री संजय डोशी, इंडियन मेथेमेटिक्स सोसायटी हैदराबाद में सम्मानित होेने वाले श्री रमेशचन्द्र कटलाना, पंछी बचाओ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय नीमा का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री संजय नीमा द्वारा 51 सकोरे भी वितरित किये गए। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सुनील कटलाना, सचिव जयदीप नीमा, कोषाध्यक्ष मनोज साकी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कु. चैताली संजय नीमा ने किया एवं समाज के कोषाध्यक्ष श्री मनोज साकी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।