पं. श्री मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से सुंदरकांड का हुआ पाठ, भाव विभोर हुए धर्मालुजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २० जनवरी ;अभी तक;  अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मंदसौर नगरपालिका परिषद द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शुक्रवार की रात्रि को नपा परिषद द्वारा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल मित्र मण्डल के सहयोग से गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय के सामने सुंदरकांड का पाठ किया गया। पं. श्री मिथिलेशजी नागर के द्वारा रात्रि 8 से 10 बजे तक भगवान बालाजी की लीलाओं को बताते हुए पं. श्री  मिथिलेश जी नागर ने सुंदरकांड का पाठ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासियों ने यहां पहुंचकर पं. मिथिलेषजी के मुखारविन्द से सुंदरकांड का पाठ श्रवण किया। उन्होनंेे अपने चीर परिचित अंदाज में भगवान बालाजी की महिमा को बताते हुए संुदरकांड के पाठ को सुनाया। उन्होनंे सर्वप्रथम गणेशजी की वंदना की तथा उसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया। उन्होनंे बालाजी के चित्र पर भी माल्यार्पण किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, हूडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुकेश काला, पूर्व जिला मंत्री श्री हिम्मत डांगी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्हेांने पं. श्री मिथिलेषजी नागर को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्ज, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, सभापति शांतिदेवी फरक्या, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, गोरर्धन कुमावत, नरेन्द्र बंधवार, कमलेश सिसौदिया, सुनीता नंदलाल गुजरिया, गरिमा भाटी, पूर्व पार्षद अशोक कर्नावट, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, सत्यनारायण पालीवाल, जगदीश अग्रवाल, विनय दुबेला, भारती पाटीदार,  राजेश गुर्जर, सुशील तरवेचा, सुभाष गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सुंदरकांड के पाठ में सहभागिता की।