प्रदेश

पत्नी की तलाश मे घूम रहा पति, पुलिस नही कर रही कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक; जिले के धरमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पैकनपुर निवासी विजय सिंह लोध पिता मईयादीन लोध ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि मेरी पत्नी 14.10.2023 को सुबह 9-10 के बीच घर से आगन बाडी केन्द्र पैकनपुर जाने का कहकर घर से चली गई थी। जिसका आज दिनांक तक पता नही चला है। थाना मे सूचना देने के बाद कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

आवेदक ने बताया कि 14.10.2023 को ही थाना धरमपुर में अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना दी थी, लेकिन थाना धरमपुर द्वारा कोई खास कार्यवाही नहीं की गई और ना ही मेरी पत्नी की तलाश की गई। आज करीब 50 दिन पूर्ण हो चुके है, लेकिन अभी मेरी पत्नी को थाना धरमपुर की पुलिस तलाश नही कर पाई है, पुलिस स्टॉफ द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जबकि प्रार्थी ने उसके मोबाईल नं0 7869398985 पर आये विभिन्न वाईस मेसेज, वाईस कॉल की जानकारी जिनमे से ज्ञात दो मो0नं0 7662005343 एवं मो0नं0 3025313034 है, तथा फोन-पे व यू.पी. आई नं० से अज्ञात लोगो द्वारा पैसा ट्रान्सफर करने की मांग की जानकारी भी थाने मे सबूत सहित दी है. उक्त अज्ञात लोगो जिन नम्बरों से फीन करते थे, उनकी भी जानकारी भेजें थे। उसकी भी जानकारी पुलिस को दी है।

प्रार्थी की पत्नी का मोबाईल सेट रेडमी नारजो था, जिसमे जीओ कंपनी की सिम पड़ी थी, जिसका मो0नं0 8827201592 भी धरमपुर पुलिस को बताया था, जिसके आधार पर थाना धरमपुर पुलिस ने मेरी पत्नी की लोकेशन दिल्ली में बतायी थी, व धरमपुर का पुलिस स्टॉफ एस.आई. मिठठूलाल कोल को दिल्ली लेकर गया था। जहां पर पहाडगंज थाने के अन्तर्गत बंसत होटल में पत्नी की लोकेशन मिलना पुलिस को बताया था। जिसकी सूचना पहाडगंज नई दिल्ली थाने में देकर उक्त बसत होटल दिनांक 31.10.2023 को पहुंचने पर पता चला कि मेरी पत्नी रश्मि लोध को कही अन्य भेजा जा चुका है। तब पुलिस ने शक के आधार पर होटल के मैनेजर दिलखुश आलम उर्फ डी.के. पिता मोहम्मद जाफिर निवासी बसंत रोड नई दिल्ली, व होटल मालिक के लडके अभिषेक राय पिता रिषी नारायण सिंह निवासी चुनार जिला मिर्जापुर को सबुह तथा शाम को वेटर परवेज आलम खांन निवासी राजस्थान, फरियाज खान निवासी झारखंड से पुंछताछ की तो पता चला कि रश्मि को बसंत होटल दिल्ली में 16-दिन होटल मालिक द्वारा रखा गया था, यह भी पता चला कि उक्त होटल मालिक के दो अन्य होटल भी है। जिनमे महिलाओ का अपहरण करके लाया जाता था, व उनसे देह व्यापार कराया जाता था। तथा थाना पहाडगंज पुलिस ने उक्त होटल में हम लोगो के पहुंचने से पहले ही सूचना दे दी थी, जिस कारण रश्मि को होटल से गायब कर दिया गया था, व परवेज के पास मेरी पत्नी का मोबाईल सेट बरामद हुआ था, सिम नही थी, जो पुलिस ने ले लिया था। और फिर मुझे दे दिया था, लेकिन परवेज आलम व होटल मालिक व अन्य आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया ना ही आज तक कोई कार्यवाही की है। उक्त चारो लोगों की बांत अनुसार होटल मालिका का लडका अभिषेक राय रेल्वे स्टेशन से कही छोड आया था। उक्त सबूत के आधार पर संबंधितो पर कडाई से कार्यवाही की जाये तो मेरी पत्नी बरामद हो सकती है। अतः महोदय मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button