प्रदेश

पत्रकार के साथ मारपीट करने का मामला भोपाल पंहुचा

दीपक शर्मा

पन्ना २६ अक्टूबर ;अभी तक ;  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नें प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस व्यवस्था बेलगाम हो गई है।  उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि पन्ना जिलें में बृजपुर थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह के द्वारा पत्रकार सतीश विश्वकर्मा के साथ की गई मारपीट तथा उंगली तोड़ देने तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित उप निरीक्षक पर कार्यवाही नहीं किये जाने की घोर निन्दा की। तथा प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किये है।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बेलगाम हो गई आम जनता तथा बेगुनाहो के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर रहे है तथा जो आरोपी है उनके खिलाफ कोई कार्यवाहीं नही कर रहीं है। इसी प्रकार का मामला पन्ना जिले का सामने आया है। पुलिस कार्यवाही को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि पन्ना जिले के पत्रकार उक्त मामले को लेकर विगत 15 दिन से आन्दोलन एवं प्रदर्शन कर रहे है। उसके बावजूद राजनैतिक दबाव के चलते संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रहीं है।

यह मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद वीडी शर्मा के क्षेत्र का है। उनका संरक्षण उक्त थाना प्रभारी को है इसी लिए कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह किस तरह की हिटलरशाही चल रहीं है संबधित थाना प्रभारी पर कार्यवाहीं नही की जा रही है, उल्टा पीड़ित के उपर ही फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होने आंगे कहा कि आप के ग्रहमंत्री रहते हुए पुलिस इतनी बेकाबू हो गई, कि आपसे सम्हल नहीं रही है। इसी लिए पुलिस द्वारा पत्रकारो को भी निशाने पर लिया जा रहा है, जो अहसनीय कृत्य है।

Related Articles

Back to top button