पन्ना जनपद पंचायत का प्रभार भी मिला अशोक चतुर्वेदी को, स्थानान्तरित होने के बावजूद जिले के अनेक बडी संस्थाओं के प्रभारी बने चतुर्वेदी

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अप्रैल ;अभी तक; जिला पंचायत पन्ना में विगत 20 वर्षो से पदस्थ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी पर जिले के जनप्रतिनिधी तथा कलेक्टर मेहरबान है, उनका स्थानान्तरण लगभग तीन माह पूर्व हो चुका है। आज तक भार मुक्त नही किया गया है तथा उन्हें मलाईदार पदो का लगातार प्रभार दिया जा रहा है। वर्तमान समय में वह समाजिक न्याय, अजीविका मिशन तथा जिला पंचायत के प्रमुख विभागो के प्रभारी है।

हाल ही में जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएल पटेल सेवानिव्त्त हो गयें है। उसका प्रभारी भी उन्ही को दिया गया है। आखिर जिले के जिम्मेवार जनप्रतिनिधी तथा कलेक्टर उन पर इतने क्यो मेहरबान है यह समझ से परें है, जबकी उनका स्थानान्तरण भी नौगांव के लिए शासन द्वारा किया जा चुका है।