पन्ना जिले की कानून व्यवस्था ठप्प है, अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहें हैः-अरूण यादव

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; विगत एक सप्ताह पूर्व कोतवाली थाना अन्तर्गत पटी हरदुआ ग्राम में पूरन यादव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी तथा परिवार के सात आरोपी घायल है। उक्त घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव पन्ना जिले  के प्रवास पर आये तथा उन्होने ग्राम पटी पंहुचकर पीडित परिवार को ढाढस बंधाया तथा म्रतक परिवार को शोकसंवेदनाये व्यक्त की एवं घटना में घायलो का हालचाल जानकार उपचार कराने का आश्वासन दिया।

                                 ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भैंस चराने के विवाद को लेकर हरदुआ निवासी पूरन यादव, की हत्या गांव के ही राहुल बाजपेयी उर्फ रानू बाजपेयी एवं सुरेन्द्र शंकर बाजपेयी उर्फ सोनू बाजपेयी द्वारा गोलीमार कर दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक केवल एक आरोपी पर मामला दर्ज करकें उसे जेल भेजा गया हैं जबकी पीडित परिवार की मांग है कि घटना में जो भी शामिल है उन सभी पर कार्यवाही की जाये।

पीडित परिवार के घर पंहुचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीडित परिवार के साथ है तथा अब हर संभव लडाई लडते हुए न्याय दिलाने का प्रयास करेंगें। तत्पश्चात् उन्होने पन्ना जिला मुख्यालय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही है, चारो तरफ अराजक माहोल है, अपराधीयों के होसले बुलंद है। लगातार घटनाये हो रही है, लेकिन सरकार द्वारा अपराधियो को संरक्षण दिया जा रहा है। पन्ना जिलें में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म है। अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहें है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के चचेरे भाई भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष है जिसके कारण क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा तथा स्थानीय मंत्री का भी आरोपी पक्ष को संरक्षण मिल रहा है।

उन्होने बताया कि आवेदक पक्ष द्वारा आवेदन भी दिया गया है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि पुलिस ने एक सप्ताह बीतने के बावजूद आवेदक को एफ आई आर की कांपी भी नही दी है और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार भी नही किया गया है और न ही उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। श्री यादव के साथ भारी संख्या में आस पास के जिलो सहित स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहें। जिनमें पूर्व मंत्री मुकेश नायक, कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दिव्यारानी सिंह, पूर्व विधायक फुन्दर चौधरी, केशव प्रताप सिंह, शिवजीत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, देवेन्द्र यादव, दीपचन्द्र अग्रवाल, भास्कर देव बुन्देला, रविन्द्र शुक्ला, पुरषोत्तम जडिया, श्रीमती मीना यादव, डी के दुबे, बृजमोहन यादव, स्वतत्र प्रभाकर अवस्थी, अनीश खान, राकेश गर्ग, शुखदेव मिश्रा, जगतपाल सिंह, वीरेन्द्र द्विवेदी, शशिकांत दीक्षित, केशरी अहिरवार, छोटे राजा यादव, राकेश शर्मा, सौरभ पटैरिया, राम प्रसाद यादव, जीरा बाई पटेल तथा छतरपुर, रीवा, सतना सहित आस पास के जिलो के भी कांग्रेस नेता साथ रहें।