पन्ना जिले की प्रमुख मार्गो को फोर लाइन में किया जाए परिवर्तितः राम बिहारी गोस्वामी
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक; पन्ना जिले के समाजसेवी आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम बिहारी गोस्वामी ने जारी बयान में कहा कि पन्ना जिले के प्रमुख मार्ग पन्ना छतरपुर, पन्ना कटनी, पन्ना पहाड़ी खेड़ा चित्रकूट, पन्ना अजयगढ़ एवं अजयगढ़ से वीरा चंदला, सिंहपुर से कालिंजर मार्ग को फोर लाइन मार्ग बनाया जाए। ताकि जो पन्ना जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं उनको रोका जा सके।
समाजसेवी रक्तदान प्रेरक राम बिहारी गोस्वामी ने कहा कि पन्ना जिले के यह मार्ग सर्वाधिक भारी वाहनों से चलते हैं और आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं, जिससे निर्दोष लोगों की जाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले को छोड़कर के पन्ना जिले के सीमावर्ती जिला कटनी, छतरपुर, सतना और उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में भी फोर लाइन सड़कों का निर्माण कार्य हो चुका है। मगर पन्ना जिले का दुर्भाग्य कि यहां पर विधायक से लेकर संसद और राज्य सरकार से लेकर केंद्र में भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद यहां के नेताओं द्वारा पन्ना जिले की सड़कों के निर्माण को लेकर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। आज भी संकीर्ण सड़कों के कारण आवागमन बाधित होता है। कई बार जाम और सड़क हादसों के कारण यात्रियों को आवा गमन करने में आसुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि पन्ना जिले की प्रमुख सड़कों को फोर लाइन में परिवर्तित किया जाए।