प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल रहे जंगल

दीपक शर्मा

पन्ना २४ मार्च ;अभी तक; पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत अजयगढ़ कस्बे से लगे पैलेस के पीछे के जंगलों में भीषण आग लगने से यह जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। जबकि विगत दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व की नवागत क्षेत्र संचालक अंजना रुचिता तिर्की, और उपसंचालक मोहित सूद के द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया था और वन विभाग व बफर जोन के अधिकारी कर्मचारियों को वनों को आग से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई थी।

इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया, नतीजा गर्मियों की शुरुआत में ही यहां भीषण आग देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वन क्षेत्र में दुर्लभ अजगर एवं अन्य वन्य प्राणियों के रहवास हैं जहां आग लगने से हजारों वन्य जीवों के अस्तित्व पर संकट आ गया है। अब देखना यह होगा कि आग को काबू में करने के लिए क्या प्रयास किए जाते हैं।

लोगों ने बताया कि दिन में यहां केवल धुआं दिखता है लेकिन रात में भीषण आग की लपटे देखी जा रही हैं। तेज हवाओं से यह आग जंगलों में तेजी से फैलती है। हवा बदली तो यह आग कस्बे में भी प्रवेश कर सकती है जिसे रोकने के लिए समय पर प्रयास की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button