प्रदेश

मालवी गुजराती प्रजापति समाज की 80 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २७ ;अभी तक;  मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर के तत्वाधान में समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का पं. मदनलाल जोशी सभागृह (संजय गांधी उद्यान) में सम्मान किया गया।

                              कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया तथा विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपस्थित रहे। अध्यक्षता मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर के अध्यक्ष श्री कारुलाल (नागोरे) प्रजापति ने की।  साथ ही अतिथि के रूप में श्री दिलीप प्रजापति शामगढ़, डॉ.अवधेश कुमार भाटी मेडिकल कॉलेज रतलाम, श्री बापुलाल प्रजापति बड़वन, केरियर मार्गदर्शक के रुप में श्री श्यामलाल प्रजापति कोचिंग संचालक रतलाम  के अलावा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से समाज के संत श्री राम नारायण मिश्रौली धाम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ ही शासकीय सेवा में चयनित छात्रों के अलावा शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले समाजजन तथा समाज के वर्तमान में सरपंच पद पर निर्वाचित होने वाले समाज के गौरव तथा समाज के प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान भी  किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री सिसोदिया ने शासन स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी छात्र /छात्राओं को बधाई प्रेषित की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद देने की आश्वासन दिया। मार्गदर्शन के रूप में श्री श्यामलाल प्रजापति, डॉ अवधेश भाटी अस्थि रोग विशेषज्ञ, श्री दिलीप प्रजापति शामगढ़ संत श्री रामनारायण मिश्रौली धाम ने भी  बच्चों को बधाई प्रेषित की तथा  मन लगाकर आगे और अच्छी सफलता प्राप्त करने की कामना की।
इस अवसर पर मदन नागोरी मंदसौर, दिनेश पटवारी, राधेश्याम मुंदेड़ी, मूलचंद रेवासदेवड़ा, कमलेश मंदसौर, ओमप्रकाश मनासा, डॉ. अम्बालाल रेवास, ओमप्रकाश मल्हारगढ़, बाबूलाल अरनियादेव, मदनलाल कनघट्टी, बगदीराम रीछालालमुहां, राजेश मल्हारगढ़, विजय गरोड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदसौर, ईश्वर सावन, कन्हैयालाल देहरी, प्रेमचन्द गर्रावद, कंवरलाल वाग्या, कंवरलाल राकोदा, दिलीप पानपुर, धन्नालाल तितरोद, मुरली पानपुर, गिरधारीलाल उज्जैन, कांतिलाल रतलाम, रामनारायण रामपुरा, पूरनमल सावन, राजेश नीमच एवं बड़ी संख्या में समाजजन छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल प्रजापति (अध्यापक) फतेहगढ़ ने किया तथा आभार मीडिया प्रभारी श्री भूपेंद्र प्रजापति ने माना।

Related Articles

Back to top button