प्रदेश

पन्ना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यो को किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना नगर मे लगातार हो रही चोरियो का कोतवाली पुलिस नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा आरोपीयो को पकडने मे कामयाबी हासिल की है। विगत महिनो मे लगभग आधा दर्जन चोरीयों की बारदाते घटित हुई थी। जिसको लेकर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एससाई कृष्ण थोटा ने गंभीरता से लेते हुए चोरी की घटनाओ का खुलासा करने तथा आरोपीयो को पकडने के लिए अधिनस्त अधिकारीयो को कडे निर्देश जारी किये थें। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीकारीयो ने लगातार चोरो को पकडने के लिए योजना तैयार करके तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने बताया कि विगत मार्च माह मे 09-10 मार्च की रात्रि एलआईसी अभीकर्ता ललिता प्रसाद पटेल के सूने आवाज मे चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा घर का ताला तोडकर आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की गई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ अपराध क्रमांक 305/24 धारा 457, 380 के तहत मामला कायम किया था तथा आरोपीयो को पकडने के लिए टीम गठित की गई थी। जिसके बाद कायमबायाबी हासिल हुई है।

आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया, उक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 250 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर मामूर किए गए। सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया की एक संदेहस्पद न्च्95ज्7921 आई-10 कार दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद लेते हुये जानकारी एकत्रित की गई।

इसी तारतम्य में दिनांक 08 अप्रेल 2024 को थाना प्रभारी प्रभारी कोतवाली नरीक्षक रोहित मिश्रा को मुखविर द्वारा उक्त न्च्95ज्7921आई-10 कार के छतरपुर मे होने की सूचना प्राप्त हुई ,सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम छतरपुर रवाना हुई जहां से मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर कार सहित कार मे सवार 02 संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, मामले मे संदेहियो से पूछतांछ किये जाने पर चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया साथ हि घटना मे एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी दी गई जिसपर उक्त आरोपी को जिला महोबा उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आई-10 कार, होन्डा एम एच कार एवं संदेहियो की सघन तलाशी ली गई, जिसमे आरोपियो के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 लोहे की सब्बल, प्रेशर कटर, चोरी गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगद रुपये जप्त किये गये। जप्त सामग्री सोने-चांदी के जेवरात जिसमे 90 ग्राम सोने व 600 ग्राम चांदी के आभूषमण कीमती करीब 6 लाख 80 हजार रूपये  01 लाख एक हजार रूपये नगद घटना प्रयुक्त एक न्च्95ज्7921आई-10 कार कीमती करीब 05 लाख, एक न्च्12।थ्3580 होन्डा एम एच कार कीमती करीब 04 लाख रुपये 01 लोहे की सब्बल ,प्रेशर कटर कुल मशरूका 16 लाख 81 हजार रूपये का किया गया जप्त।

जिन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है उनमे आरोपी-सादर अली पिता मौसम अली उम्र 22 साल निवासी समद नगर थाना कोतवाली महोबा (उ.प्र.) बल्लू चोरसिया पिता परमलाल चौरसिया उम्र 31 साल निवासी महकवाना पुरा मोहल्ला थाना कोतवाली महोबा (उ.प्र.) राजेश शुक्ला पिता नन्द कुशोर शुक्ला उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र. 05 महोबा रोड कोतवाली छतरपुर (म.प्र.) उक्त चोरो द्वारा पांच अन्य चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। उसका भी खुलासा किया गया है। जिन फरियादियो के घर मे पूर्व मे चोरीयां हुई है। उनमे वशिष्ट पान्डेय, रिपुदमन सिंह राठौर, विज्जू आदिवासी, संतोष शर्मा तथा सुनील तिवारी के घर मे भी चोरी की गई थी। चोरी का खुलासा करने मे सराहनीय योगदान देने वालो मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत, उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, शिसिर मण्डल, सायबर सेल से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावात, राहुल पाण्डेय, थाना कोतवाली से प्र.आर. बृषकेतु रावत, सतेन्द्र बागरी, शिवस्वरूप तिवारी, सर्वेन्द्र, मनीष कश्यप, रवि खरे आर. अभिषेक यादव, सत्यम अग्निहोत्री, कुलदीप शुक्ला, संदीप पटेल योगेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 30 हजार रूपये के नगद इनाम से पुरष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button