पन्ना सतना रेल्वे लाईन का निर्माण कार्य लगातार जारी पहाड़ को काटकर सकरिया से पन्ना के लिए डाली जा रही लाईन
दीपक शर्मा
पन्ना ११ नवंबर ;अभी तक ; ललितपुर से सिंगरोली 542 किलोमीटर की लंबी रेल लाईन धीरे धीरे गति पकडतें हुए पूरा होने में अभी लोगो को और कई वर्षो का इंतजार करना पडे़गा उक्त रेल्वे लाईन को बनते हुए लगभग 30 वर्ष हो चुकें है। लेकिन उक्त लाईन अभी खजुराहो तक ही आ सकी है।
अब पन्ना से सतना को जोड़नें के लिए लगातार कार्य जारी है। सतना से बरेठिया तक लाईन पूरी हो चुकी है उसके आंगे पटरी बिछाने का कार्य जारी है, तथा उसके आंगे पुल एवं अन्य कार्य लगातार चल रहा है, सकरिया से पन्ना रेल्वे स्टेशन के लिए काम चल रहा है, जिसमें पहाड़ को काटकर मशीनों द्वारा रास्ता बनाया जा रहा है, वर्तमान समय में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, जिस प्रकार से कार्य गति से चल रहा है, इससे लग रहा है कि सतना से पन्ना रेल्वे लाईन का कार्य 2026 तक पूर्ण हो सकता है, इधर रेल्वे स्टेशन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है, शासकीय आवास सहित अन्य निर्माण कार्य भी लगातार जारी है, लोगो को लगता है कि यदि इसी गति से कार्य चलता रहा तो वर्ष 2026 तक पन्ना सतना रेल्वे लाईन का कार्य पूर्ण हो जायेगा, एवं पन्ना जिले के लोगो का सपना भी पूरा हो जायेगा। क्योकि विगत 30 वर्ष बीत चुकें है, रेल्वे लाईन की चर्चा सुनते हुए लेकिन बीच बीच में अन्य दूसरे स्थानों की लाईनें पूरी कर दी गई, तथा पन्ना पीछे ही रह गया है।
राजनैतिक शुन्यता के चलतें विकास के मामलें में हर बार पन्ना पिछड़ जाता है, इसी लिए योजनाओं का लाभ पन्ना को सबसे बाद में मिलता है, पन्ना तक लाईन आने के बाद पन्ना से खजुराहों को जोड़नें का कार्य किया जायेगा।