पन्ना स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया
दीपक शर्मा
पन्ना ८ नवंबर ;अभी तक ; भारत स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को कैडेट्स ने कलेक्टर सुरेश कुमार से भेंट की। इस मौके पर कैडेट द्वारा फ्लैग स्टीकर लगाया गया।
जिला कलेक्टर ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भाव, सहनशीलता, समर्पण और त्याग की भावना जागृत करने वाले इस संगठन की स्थापना 7 नवम्बर 1950 को हुई थी। पन्नाः पीएम इंटर्नशिप योजना में कराएं पंजीयन शासकीय आईटीआई पन्ना के प्राचार्य विवेक रिछारिया द्वारा युवाओं से पीएम इंटर्नशिप योजना में अधिकाधिक संख्या में पंजीयन कराने की अपील की गई है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित है। 21 से 24 वर्ष आयु के न्यूनतम हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण युवा निर्धारित लिंक के जरिए पंजीयन करा सकते हैं। योजना के तहत 12 माह की इंटर्नशिप में प्रतिमाह 5 हजार रूपए स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के बाद 6 हजार रूपए की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी।