प्रदेश

पशुपतिनाथ मेला की तैयारियों को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला समिति के साथ बैठक की, कलेक्टर व एसपी से भी की चर्चा

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर ९ नवंबर ;अभी तक ;   भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62वां मेला भव्य हो इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी लगातार प्रयास कर रही है। कल नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमती श्रीमती पमनानी ने मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की।
                                  बैठक के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला समिति के सभापति व सदस्यों को साथ ले जाकर मेला आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसपी श्री अभिषेक आनन्द से चर्चा की और मेला के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का जो सहयोग हर वर्ष मेला के आयोजन में मिलता रहा है उस संबंध में कलेक्टर व एसपी श्री आनन्द को अवगत कराया और इस वर्ष भी प्रशासन का पूरा सहयोग नपा को मिले, इसको लेकर कलेक्टर व एसपी के साथ आवश्यक चर्चा भी की।
                                      नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमती श्रीमती पमनानी ने नपा कार्यालय में मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला आयोजन को लेकर समिति की बैठक की। बैठक में मेला समिति लिपिक राजेन्द्र नीमा ने अवगत कराया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये जो टेंडर आमंत्रित किये गये थे वे टेण्डर नपा को ऑनलाईन प्राप्त हो गये है। पारदर्शी तरीके से देश व प्रदेश के आर्गेनाईजरों ने इस टेण्डर प्रक्रिया में सहभागिता की है। मेला के लिये कलाकारो के रेट आ गये है। इनका तुलनात्मक अध्ययन हो रहा है। प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले में अवगत कराया कि नपा में कुल 636 अस्थायी दुकानें लगायी जाना है जिसमें मनिहारी, होटल, रेस्टोरेंट, झूले चकरी, जनरल आइटम की दुकाने शामिल है। नपा को 313 दुकानों के सीलबंद आफर मिले है शेष बची 323 दुकानों के लिये पुनः निविदा आमंत्रित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 9 नवम्बर 2024 नियत की गई है। मेला अधिकारी व कार्यपालन यंत्री श्री पी.एस. धारवे ने मेले की अन्य व्यवस्थाओं से समिति को अवगत कराया।
                                            बैठक में मेला समिति सदस्यगण दीपक गाजवा, ईश्वरसिंह चौहान एड., रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दिव्या अनूप माहेश्वरी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, माया भावसार उपस्थित थे। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने का कि कलाकारों के जो रेट आये है उनका तुलनात्मक अध्ययन जल्दी से कर ले तथा जो भी कलाकार मेला में आने को तैयार हो उसकी डेट कन्फर्म करें साथ ही उसी कलाकार को बुलाने का विचार किया जाये जो नपा के बजट में आने को तैयार हो। सांस्कृतिक नृत्य, संगीत कार्यक्रम सभी इसमें शामिल हो। स्थानीय कलाकारों के लिये भी मेला अवधि में अलग अलग तिथि रखी जाये। भजन संध्या, आर्केस्ट्रा, मिमिक्री सभी प्रकार के कार्यक्रमों का समावेश किया जाये।

Related Articles

Back to top button