प्रदेश
पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज के बीच चलाएगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ जून ;अभी तक; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज स्टेशन के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्ंया 04125/04126 सूबेदारगंज बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे चलेगी।
ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11:00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.45/20.45, मंगलवार) होते हुए अगले दिन 17:00 बजे सूबेदारगंज पहुँचेगी। यह ट्रेन 02 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से 05:20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.25/22.35, सोमवार) होते हुए अगले दिन 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 01 जुलाई से 29 जुलाई, 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
******