प्रदेश
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर ‘आरोहण’ का शुभारंभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित अधिकारी क्लब में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर ‘आरोहण’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर ‘आरोहण’ का शुभारंभ 08 मई, 2023 को मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा किया गया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल सहित संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है यह शिविर 08 मई, 2023 से आरंभ होकर अगले एक माह तक जारी रहेगा। इसमें बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, टैटू मेकिंग विथ पेंट, वर्ली आर्ट, क्ले आर्ट, एक्रियालिक पेंटिंग एवं ड्राइंग एंड स्केचिंग सिखाया जाएगा।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल द्वारा रेलवे कर्मचारियों के बच्चों एवं उनके परिवार वालों के लिए समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए आरंभ किया गया यह कार्यक्रम उनके मनोरंजन के साथ ही साथ मानसिक, शारीरिक एवं कलात्मक ज्ञान में भी वृद्घि करेगा।