भागलपुर-दाहोद, पटना-उज्‍जैन, जयनगर-उज्‍जैन, गोरखपुर-उज्‍जैन एवं मुजफ्फरपुर-उधना  एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  २९ अप्रैल ;अभी तक;  ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों को ध्‍यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्‍य से रतलाम मंडल से  भागलपुर-दाहोद, पटना-उज्‍जैन, जयनगर-उज्‍जैन, गोरखपुर-उज्‍जैन एवं मुजफ्फरपुर-उधना के मध्‍य एक एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 09068 भागलपुर दाहोद स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09068 भागलपुर दाहोद स्‍पेशल 01 मई, 2024 बुधवार को भागलपुर से 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(22.30/22.35, गुरुवार), नागदा(23.50/23.52), एवं रतलाम(00.40/00.50, शुक्रवार) होते हुए 03 मई, 2024 शुक्रवार को 02.30 बजे दाहोद पहुँचेगी। इस ट्रेन का सुल्‍तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्‍सर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्‍जैन, नागदा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09074 पटना उज्‍जैन स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09074 पटना उज्‍जैन स्‍पेशल 01 मई, 2024 बुधवार को पटना से 17.00 बजे चलकर 02 मई, 2024 गुरुवार को 19.00 बजे उज्‍जैन स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का आरा, बक्‍सर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्‍लीपर श्रेणी एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09002 जयनगर-उज्‍जैन अनारक्षित स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09002 जयनगर उज्‍जैन स्‍पेशल 30 अप्रैल, 2024 मंगलवार को 06.00 बजे चलकर 01 मई, 2024 बुधवार को 15.00 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का बधुबनी, दरभंगा, समस्‍तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्‍सर, पं.दीनदयाल उपाध्‍याय जं, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09042 गोरखपुर उज्‍जैन स्‍पेशल(अनारक्षित):- गाड़ी संख्‍या 09042 गोरखपुर उज्‍जैन स्‍पेशल  29 मई, 2024  सोमवार को गोरखपुर से 23.30 बजे चलकर 01 मई, 2024 बुधवार को 02.30 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का बस्‍ती, मनकापुर, अयोध्‍या, अयोध्‍या कैंट, सुल्‍तानपुर, प्रयागराज, कानपुर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, बीना एवं संत हिरदारामनगर स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अनारक्षित रुप में चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09104 मुजफ्फरपुर-उधना स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09104 मुजफ्फरपुर उधना स्‍पेशल 30 अप्रैल, 2024 मंगलवार को 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जेन(15.20/15.30, बुधवार) एवं रतलाम(17.40/17.50) होते हुए 02 मई, 2024 गुरुवार को 00.30 बजे उधना पहुँचेगी। इस ट्रेन का हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर , उज्‍जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरुच, सायण एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।