प्रदेश
पांढुरना मैं बैंक प्रबंधक अपने परिवार के 4 सदस्यो के साथ फांसी लगाकर कीआत्महत्या
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ४ अक्टूबर ;अभी तक ; पांडुरना जिले के नरखेड़ मैं एक दिल दहला देने वाला मामला सामनेआया है जिसमे धोखाधड़ी के आरोपी मातृत्व सेवा इंडिया निधि प्राइवेट लिमिटेड बैंक के प्रबंधक गणेश पचोरी ने अपने पैतृक घर में माता पिता, भाई और स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है घटना स्थलसे सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है
नागपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश धूमाल ने बताया की नागपुर जिले के मोवाड् गांव के वार्ड क्रमांक 5 के मकान मैं एक ही घर में 4 लोगो के फांसी से लटके मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल को सील की गया और मामले की जांच मैं जुट गई। घटना स्थल पर पहुंचने पर गेट अंदर से बंद था। हाल मैं दीपक, दूसरे कमरे में दंपत्ति एवम एक कमरे में गणेश का शव लटका मिला था। नागपुर से आई फोरेंसिक टीम ने सभी सेंपल इकट्ठे किए है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक गणेश के जेब से सुसाइड नोट मिला ही जिसमे सभी के हस्ताक्षर थे और लिखा था पांडुरना थाने मैं केस दर्ज था जिसके चलते वह तनाव मैं था
हादसे मैं पुलिस ने मृतक पिता विजय मधुकर पचोरी (68), पत्नी माला विजय पचोरी (53), दीपक पचोरी (36) एवम गणेश पचोरी ( 37) का शव मिला है चारो शवो को अभिरक्षा में लेकर नागपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण सामने आएगा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गणेश पचोरी मातृत्व सेवा इंडिया निधि प्राइवेट लिमिटेड बैंक का प्रबंधक था जिसका कार्यालय पांडूर्णा था इस 22 मार्च 2023 से चला रहा था 14 फरवरी 2024 को गणेश सहित संस्था के 3 कर्मचारियों पर 17 लाख रुपए गबन करने का मामला था जिसके बाद छिंदवाड़ा जेल भेजा गया था वह जमानत पर बाहर आया था तब से वह अपने गांव मोवाड में रह रहा था