प्रदेश
पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटियों ने निभाया अपना धर्म, समाज ने की सराहना
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ अप्रैल ;अभी तक; भारतीय संस्कृति में पिता की मृत्यु के पश्चात पुत्र द्वारा ही पिता को मुखाग्नि देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है लेकिन आज सृष्टि और साक्षी ने इस पुरानी परंपराओं को तोड़कर न केवल अपने पिता के पार्थिव शरीर को कंधा दिया बल्कि अंतिम यात्रा के सारे नियमों का का पालन करते हुए अपने पिताश्री स्वर्गीय श्री अरुण गढ़वाल को मुखाग्नि दी। मोक्षधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित परिजनों ने स्नेही जनों ने एवं समाज जनों ने दोनों बेटियों के इस कार्य की सराहना की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शिक्षाविद प्रदीप भाटी ने बताया कि स्वर्गीय श्री अरुण गढ़वाल माली समाज के वरिष्ठ समाजसेवी होने के साथ-साथ नगर की कई धार्मिक सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे जहां तक आपकी कार्यप्रणाली का सवाल था आप सदैव जनहित एवं विकास की बात ही सोचते थे आपका सोच कभी भी परिवार से दबा नहीं बल्कि समाज सेवा को आपने सदैव अपने परिवार से ऊंचा माना। स्वर्गीय श्री अरुण गढ़वाल एक निर्भीक एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे आपने अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन बड़ी कुशलता पूर्वक किया आप सदैव नपे तुले शब्दों का प्रयोग करते थे आपका स्वभाव स्नेही मृदुभाषी एवं मिलनसार था आप सभी के दुख दर्द में काम आने वाले व्यक्ति थे। आपके निधन से पूरा माली समाज शोक संतृप्त है।
इस दौरान मामाजी के स्नेही जन ओमप्रकाश नरेड़ा, अनिल जैन, चांदमल जैन, राजेश गोयल, कमल कलवानी, अरविंद जायसवाल, राजेंद्र चौरसिया आदि ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संयुक्त माली समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री फकीर चंद सैनी एफ दयाराम, रतलाम माली समाज के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गढ़वाल, पूर्व पार्षद श्री सुरेश पापटवाल, परसराम सैनी, पीडब्ल्यूडी के पूर्व इंजीनियर मोतीलाल सैनी, प्रकाश महावर, नितेश सिंगोदिया, प्रकाश मारोठिया, एमपीईबी इंजीनियर कैलाश सैनी, मुकेश माली, सुशील तंवर, नीमच से श्री रामचंद्र सैनी मंदसौर से बाबूलाल राठौर, निरंजन चंदेल दलोदा से बंसीलाल माली, जीवन माली, अभिषेक सैनी, ढोढर से सरपंच कन्हैयालाल, समाज अध्यक्ष बालमुकुंद माली, जावरा से श्री मोहन पटेल, पूर्व चोखरा अध्यक्ष गोवर्धन लाल दायमा, मोहनलाल सैनी, नंदकिशोर पहलवान, नामली से श्री राजेश चौहान, रतलाम से पूर्व पार्षद अशोक देवड़ा बडनगर से श्री लक्ष्मीनारायण टाक, सातारा पहलवान धार से श्री सुनील सांखला, शंकरलाल दगदी, इंदौर से श्री सत्यनारायण आजाद, श्रीमती अलका सैनी भोपाल से श्री गजानंद भाटी, उज्जैन से श्री सोनू गहलोत पूर्व सभापति, खाचरोद से कैलाश सैनी, देवास से पूर्व पार्षद श्री छन्नू पहलवान हरोड़ आदि ने आप के निधन पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान मामाजी के स्नेही जन ओमप्रकाश नरेड़ा, अनिल जैन, चांदमल जैन, राजेश गोयल, कमल कलवानी, अरविंद जायसवाल, राजेंद्र चौरसिया आदि ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संयुक्त माली समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री फकीर चंद सैनी एफ दयाराम, रतलाम माली समाज के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गढ़वाल, पूर्व पार्षद श्री सुरेश पापटवाल, परसराम सैनी, पीडब्ल्यूडी के पूर्व इंजीनियर मोतीलाल सैनी, प्रकाश महावर, नितेश सिंगोदिया, प्रकाश मारोठिया, एमपीईबी इंजीनियर कैलाश सैनी, मुकेश माली, सुशील तंवर, नीमच से श्री रामचंद्र सैनी मंदसौर से बाबूलाल राठौर, निरंजन चंदेल दलोदा से बंसीलाल माली, जीवन माली, अभिषेक सैनी, ढोढर से सरपंच कन्हैयालाल, समाज अध्यक्ष बालमुकुंद माली, जावरा से श्री मोहन पटेल, पूर्व चोखरा अध्यक्ष गोवर्धन लाल दायमा, मोहनलाल सैनी, नंदकिशोर पहलवान, नामली से श्री राजेश चौहान, रतलाम से पूर्व पार्षद अशोक देवड़ा बडनगर से श्री लक्ष्मीनारायण टाक, सातारा पहलवान धार से श्री सुनील सांखला, शंकरलाल दगदी, इंदौर से श्री सत्यनारायण आजाद, श्रीमती अलका सैनी भोपाल से श्री गजानंद भाटी, उज्जैन से श्री सोनू गहलोत पूर्व सभापति, खाचरोद से कैलाश सैनी, देवास से पूर्व पार्षद श्री छन्नू पहलवान हरोड़ आदि ने आप के निधन पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।