प्रदेश

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के दो एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता शिविर केवड़िया में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया*

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ५ नवंबर ;अभी तक ;   पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के दो होनहार कैडेट्स सार्जेंट अरुण भाटी एवं सार्जेंट राधिका पाटीदार ने डीजीएनसीसी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एस.एन.आई.सी. कैम्प  केवडिया गुजरात में इंदौर ग्रुप की ओर से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

इस कैंप में देश के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग विशेषताओं एवं संस्कृतियों का एक स्थान पर समन्वय हुआ जिससे  सभी कार्ड को अलग-अलग राज्यों की विशेषताएं एवं भाषाओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ।  इस राष्ट्रीय एकता शिविर में डीजीएनसीसी दिल्ली के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह वहां स्वयं उपस्थित रहें और उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनको अपने अनुभव बांटें। कैडेट्स ने वहां पर स्टैचू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण किया एवं  देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष विभिन्न प्रान्तों के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये।

महाविद्यालय के कैडेट्स की इस उपलब्धि पर महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता एवं महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट योगेश कुमार पटेल द्वारा कैम्प से लौटने पर कैडेट्स को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button