*पीजी कॉलेज में संपन्न हुई “बेस्ट फ्रॉम द वेस्ट’ प्रतियोगिता*

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मार्च ;अभी  तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत “बेस्ट फ्रॉम द वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने कहा कि रोजमर्रा की दिनचर्या से निकलने वाली बेकार वस्तुओं को लेकर विद्यार्थियों ने सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया जो उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को दर्शाता है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप रगीन क्ले और ड्राइंग कलर्स प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल कुमार आर्य, एवं भौतिकी विभाग की डॉ. कोमल मूलचंदानी एवं प्रो. प्रकाश चंद्र सती थे।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. सुधाकर राव, प्रो. सुनील कुमार शर्मा, प्रो. उजमा चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।