प्रदेश

पी.जी. कॉलेज में  अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया*

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि

पी.जी. कॉलेज मंदसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर स्वयंसेवक प्रिया माली, मधुबाला एवं अर्पित परमार को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका प्रिया माली उत्तराखंड में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल हुई। यह शिविर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा 21 से 29 नवंबर तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड में आयोजित किया गया । शिविर में प्रिया माली  ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व परेड में विक्रम विश्वविद्यालय व पी.जी. कॉलेज मंदसौर का प्रतिनिधित्व किया।

 राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में मध्य क्षेत्र के 6 राज्यों के 200 स्वयंसेवकों द्वारा सहभागिता की गई। इसमें मध्य प्रदेश से 40 स्वयंसेवकों को सहभागिता करने का अवसर मिला। दस दिवसीय शिविर में शारीरिक क्षमता, परेड कौशल, सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य, गायन, वादन, अभिनय आदि गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ 40 छात्रों का चयन आगामी गणतंत्र दिवस परेड शिविर कर्तव्य पथ नई दिल्ली के लिए किया जाएगा।

साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं पी.जी. कॉलेज मंदसौर का प्रतिनिधित्व करने हेतु एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार का चयन एडवेंचर कैंप हिमाचल प्रदेश एवं एनएसएस स्वयंसेविका  मधुबाला  का राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) केरल  के लिए हुआ।

इन तीनों स्वयंसेवकों को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, डॉ. डी.सी. गुप्ता,  जिला संगठक डॉ. के.आर.  सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल तथा प्रो. संजय पंवार द्वारा पुष्पमाला एवं शील्ड से सम्मानित किया गया तथा इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा हर्ष व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button