पी.जी. कॉलेज में वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु केम्प का आयोजन हुआ

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २० जनवरी ;अभी तक;  राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि अनुविभागीय अधिकारी, मंदसौर के आदेशानुसार राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

इस विशेष शिविर में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु बी. एल. ओ. श्री दिनेश परमार व श्रीमती संगीता जैन द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन तथा निर्वाचन आयोग की लिंक के माध्यम से वोटर रजिस्ट्रेशन जिसमें फॉर्म 6 द्वारा नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ना तथा फार्म 7  द्वारा नाम हटाया जाना तथा फार्म 8 द्वारा संशोधन कार्य व एक स्थान से दूसरे स्थान पर पते में परिवर्तन करने संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया।