प्रदेश

पुलिस के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना 

रवीन्द्र व्यास
छतरपुर  19  नवंबर ;अभी तक;  खजुराहो थाना के सामने सलमान खान का शव रख कर, कल शाम से शुरू हुआ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन   आज दोपहर में समाप्त हो गया ।छतरपुर पुलिस अधीक्षक  के आश्वासन के बाद यह धरना समाप्त हुआ है। दिग्विजय सिंह ने फिर चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो  धरना पर पुनर्विचार किया जाएगा।
                                छतरपुर एसपी अमित सांगी ने बताया की एक प्रकरण 302 का दर्ज हुआ था उसे लेकर मृतक के परिजन और जनप्रतिनिधि थाने आए थे उस समय मैं था और एडीएम साहब भी थे उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया सुरक्षा को  लेकर और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि नियम अनुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी ।
                              मृतक के पिता हारुन खान ने बताया कि आज ही खत्म किया गया है एसपी साहब ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को  एक-दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा
                              पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा  सलमान के पिता भाई और आलोक चतुर्वेदी विक्रम सिंह नाती राजा गए थे और मैं तो वहां उनके पास गया नहीं था पर मैं तो परिवार के साथ हूं और कब्रिस्तान जा रहा हूं जो पुलिस ने आश्वासन दिया है , सख्ती से कार्यवाही करने का उसे पर उन्हें कार्यवाही करनी पड़ेगी अन्यथा धरना पर पुनर्विचार करना पड़ेगा ।यहां के बाद में रहली जाऊंगा जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई है।

Related Articles

Back to top button