प्रदेश

पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ अस्सी हजार रूपये नगद मोटर साईकिल तथा मोबाईल हुये बरामद

दीपक शर्मा

पन्ना ५ अक्टूबर ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले समस्त थाना थाना प्रभारियों को जुआँ-सट्टा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना बृजपुर क्षेत्र में जुआँ खेलने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमो का गठन किया जाकर थाना क्षेत्रो में जुआँ, सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

इसी तारतम्य में जुआँ दृसट्टा खेलने वाले व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने-अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 04/10/24 को थाना प्रभारी बृजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दमचुआ में रोड किनारे के खेत के पास जुआँ खेल रहे हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुये मौके पर 03 व्यक्ति मिले जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपियों के फड़ एवं पास से कुल 81 हजार रूपये नगद, 03 मोटर साइकिल कीमती करीब 2 लाख 30 हजार रूपये एवं 52 ताश के पत्ते कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख 11 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना बृजपुर में अप.क्र. 177/24 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button