प्रदेश
*पुलिस लाईन पन्ना मे आयोजित समर कैंप मे दिया गया प़ॉटरी (मिट्टी के वर्तन) बनाने का प्रशिक्षण*
दीपक शर्मा
पन्ना २८ मई ;अभी तक; पुलिस लाईन पन्ना मे संचालित समर कैंप मे उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के मार्गदर्शन मे आज मिट्टी के बर्तन बनाने वाले प्रख्यात कलाकार श्री भागीरथ प्रजापति का आगमन हुआ। श्री प्रजापति जो कि वर्तमान मे चन्द्रनगर छतरपुर मे निवासरत है ।
श्री प्रजापति विगत कई वर्षो से मिट्टी के खिलौने जैसे हाथी, घोड़े , कुल्हड़, गिलास, गमले अन्य घरेलु उपयोग सजावट के सामान बनाने की कारीगिरी करते आ रहे है । श्री भागीरथ प्रजापति मध्यप्रदेश के प्रख्यात कलाकार है जिन्हे उनकी कारीगरी के लिये दतिया मे शिल्पकार सम्मान से भी नबाजा गया । आज श्री प्रजापति के द्वारा पुलिस लाईन पन्ना मे समर कैंप के बच्चों को पॉटरी के बारे मे बताया गया मिट्टी से खिलौने एवं वर्तन जैसी आकर्षक सामग्री किस तरह बनाई जाती है इस संबध मे प्रशिक्षण दिया ।
प्रशिक्षण उपरान्त बच्चों ने भी बङे ही हर्ष उल्लास से मिट्टी के खिलोने बनाऐ । मूलतः समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक बच्चे समर कैंप मे सम्मलित होकर कुछ नया सीखें एवं भविष्य मे विभिन्न क्षेत्रों मे कुछ बेहतर कर अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।
पुलिस लाईन पन्ना मे आयोजित समर कैंप मे पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के विशेष प्रयासों से आज बच्चों को पॉटरी इस विधा को जानने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी बच्चो ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को इस हेतु धन्यवाद भी प्रेषित किया । उक्त कैंप मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मति आरती सिहं, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिहं कंवर, सूबेदार ज्योति दुवे एवं पुलिस लाईन का स्टाफ सहित लगभग 100 बच्चे उपस्थित रहे