श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप का शपथ विधि समारोह संपन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ जनवरी ;अभी तक;  दशपुर नगर की इस धर्म नगरी मे दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन भाग्यशाली ग्रुप है जो सतत धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
                                उक्त विचार दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन के बंडीजी के बाग मे आयोजित शपथ विधी समारोह में मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री देवेन्द्र कांसल ने व्यक्त किए। ग्रुप के परामर्शदाता श्री कोमल प्रकाश जैन पंछी ने बताया की पिछले 23 वर्षों से यह ग्रुप दशपुर नगर मे सामाजिक सेवाओं मे अपनी विशेष पहचान बनाये हुए है । शपथ विधि समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक विपिन जैन एवं पं. विजयकुमार गांधी तथा विशेष आमंत्रित अतिथि श्रीमती संगीता सरावगी तथा शपथ विधि अधिकारी उज्जैन रीजन के अध्यक्ष विमल कुमार जैन थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा श्रीजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया, मंगलाचरण श्रीमती राजकुमारी जैन एवं श्रीमती स्नेहलता बड़जात्या द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
                              अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत ग्रुप के संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, राजकुमार गोधा, राजेंद्र कियावत, राजकुमार बाकलीवाल, परामर्शदाता कोमलप्रकाश जैन पंछी, दीपक भूता, सुधीर जैन, जितेंद्र दोशी, अजीत बंडी, दिलीप भोलिया, अशोक दोशी, डॉ. वीरेंद्र गाँधी, प्रो. अशोक अग्रवाल, मनोनित अध्यक्ष महावीर जैन कोटड़िया, विनोद सिंहल, पं. अरविंद जैन, सुरेश कागला, श्रीमती दक्षा कियावत, श्रीमती मधु गाँधी आदि द्वारा किया गया, स्वागत  नृत्य सुश्री ईशानी शाह एवं श्रेया जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया । ग्रुप द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
पूर्व अध्यक्ष अजीत बंडी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं विनोद सिंहल द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । आगामी मनोनीत अध्यक्ष महावीर कोटड़िया को समस्त पूर्व अध्यक्षों द्वारा ढोल ढमाकों से मंचासीन कराया गया, ग्रुप के नवीन अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ-साथ आठ नवीन दंपति सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की । नवीन अध्यक्ष श्री कोटड़िया ने आगामी वर्षों में परंपरागत चल रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ धार्मिक यात्राओं, विधान, स्वास्थ्य सेवाओं एवं सामाजिक सेवा प्रकल्पों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. अशोक अग्रवाल एवं डॉ.सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। आभार नवीन सचिव श्री दिलीप भोलिया ने माना।