प्रदेश
पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने वात्सल्यधाम मेें ठंडे पानी की बॉटल वितरित की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक; श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप द्वारा स्व. श्रीमती शांतिदेवी धनोतिया मेलखेड़ा वाले की चतुर्थ पुण्यतिथि पर वात्सल्यधाम में वृद्धजनों सुरेश धनोतिया परिवार के सहयोग से ठंडे पानी की बोटल(इंसूलेटेड बॉटल) प्रदान की गई तथा वृद्धजनों को भोजन भी कराया।
इस अवसर पर जांगड़ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्धाश्रम की संस्कृति नहीं वरन वृद्धजनों का सम्मान करने की संस्कृति है। जिन बच्चों को पालने के लिए माँ-बाप अपनी ज़िन्दगी लगा देते हैं, उनकी शिक्षा और सुविधा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, उनको जीवन के अंतिम क्षण में अकेला छोड़ देना गलत है।
आपने कहा कि धनोतिया परिवार ने अपनी माताजी की पुण्य स्मृति वात्सल्यधाम में सेवा कार्य कर अनुकरणीय कार्य किया है। जिससे सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया ने कहा कि वरिष्ठजन अनुभव की खान होते है। उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद सदैव उन्नति की ओर अग्रसर करता है। गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है। ग्रुप द्वारा दी गई ठंडे पानी की बॉटल से वृद्धजनों को गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनकी कुशलक्षेम पुछी तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ग्रुप के सचिव सीमा सुरेश धनोतिया, सचिव रचना पंकज पोरवाल, कोषाध्यक्ष सोनू अनिल चौधरी, निर्मला महेश मंडवारिया, सुनीता गोविंद मुजावदिया, दिलीप मुजावदिया, जगदीश गुप्ता, सुधा मनीष गुप्ता, आशा श्याम घाटिया, निर्मला पंकज सेठिया, सीमा पवन सेठिया आदि उपस्थित रहे। सचिव रचना पंकज पोरवाल ने आभार व्यक्त किया।