प्रदेश
प्रकृति की सुंदरता पर्यावरण से ही है- पुष्पा चेलावत, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण की महत्ता को कागज पर उकेरा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ दिसंबर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा शासकीय स्कूल जग्गाखेड़ी में पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण की महत्ता को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरा। क्लब द्वारा बच्चों को कलर पेंसिल और ड्राइंग बुक प्रदान की तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के संबंध में बताते हुए कहा कि प्रकृति की सुंदरता पर्यावरण से ही है। यदि पर्यावरण हरा-भरा है तो प्रकृति सुंदरता भी कई गुनी हो जाती है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य हैं। आपने अपने आसपास के स्थानों को हमेशा साफ-स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्लब की चित्रा मंडलोई, सीमा जैन, नीता सोलंकी एवं मीना संगतानी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मंडलोई ने किया व आभार निवेदिता नाहर ने माना।