प्रदेश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वी क़िस्त किसानों के खातों में हुई अंतरित
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 5 अक्टूबर ;अभी तक ; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वी क़िस्त का वितरण कार्यक्रम शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के माध्यम से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने यह राशि अंतरित की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6000 की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। मप्र के अन्य जिलों की तुलना में बालाघाट जिले के सर्वाधिक किसान परिवार इस योजना से लाभांवित हो रहे हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का भुगतान उनके खातों में किया गया।
कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से योजना से लाभान्वित जिले के किसानों को चेक प्रदान किये गए। जिसमें मस्तराम डहार, येवलाल कटरे, कृष्ण कुमार बिसेन, तेजराम पटले और धर्मेंद्र टेम्भरे को चेक प्रदान किये गए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 6000 रुपये एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 6000 रुपये इस प्रकार प्रतिवर्ष राशि 12,000 रुपये किसान परिवारों के खातों में जमा की जा रही है जिससे किसानो को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है एवं किसानों के द्वारा मुश्किल समय में राशि का उपयोग किया जा रहा है। सांकेतिक रूप से सांसद श्रीमति भारती पारधी, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने चैक प्रदान किये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, सडीएम श्री गोपाल सोनी, एसएलआर श्रीमती स्मिता देशमुख व अन्य अधिकारी मौजूद रहें। वही जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मौसम बिसेन मौजूद रहीं।