प्रवेश पत्र में सेंटर का नाम बदलकर पटवारी परीक्षा देने का प्रयास करने वाले युवक पर पुलिस ने की कार्रवाई
खंडवा के दादाजी इंजीनियरिंग कालेज में सोमवार को पटवारी परीक्षा थी। पहली पारी में जी-2 सब्जेक्ट ग्रुप-4 के लिए परीक्षार्थी पहुंचे थे। परीक्षा हाल में प्रवेश देने से पहले सेंटर प्रमुख रजनीश राय और परीक्षा प्रभारी शैलेष तिवारी परीक्षार्थियों की चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान उनके सामने खरगोन निवासी लव प्रयागसिंह जिराती आया। उसने उन्हें अपना प्रवेश पत्र दिया। जिस पर परीक्षा केंद्र के स्थान पर श्रीदादाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल एंड साइंस खंडवा लिखा हुआ था। कालेज के दोनों अधिकारियों ने जब उसके प्रवेश पत्र का बायोमेट्रिक मिलान किया।तब यह पता चला कि परीक्षा केंद्र राधा रमन इंस्टीट्यूट आफ टीच एंड साइंस भदभदा रोड भोपाल है। इसके बाद उसे पकड़कर उसके पास के दस्तावेजों की जांच की गई। सेंटर प्रमुख रजनीश राय और परीक्षा प्रभारी शैलेष तिवारी ने पदमनगर थाना पुलिस को उसे सौंप दिया। साथ ही प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।